धनबाद, सितम्बर 24 -- कतरास, प्रतिनिधि। सीओ गिरजानंद किस्कू व सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी ने मंगलवार को कतरास क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। उन्होंने जीएनएम हाई स्कूल मैदान, रेलवे इंस्टीट्यूट, रानी बाजार एवं केशलपुर रोड स्थित पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पूजा समितियों को सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरे, महिला-पुरुषों के प्रवेश द्वार अलग-अलग करने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। सीओ गिरजानंद किस्कू ने बताया कि प्रशासनिक टीम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दुर्गा पूजा की तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी पूजा समिति सरकारी गाइडलाइन का पालन करेगी, उसे पुरस्कृत किया जाएगा। सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी ने कहा कि पूजा...