धनबाद, जुलाई 29 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास-राजगंज सड़क मार्ग पर राजस्थानी धर्मशाला के पास जल जमाव की समस्या को लेकर भाजपा कतरास मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त रविवराज शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। भाजपा के कतरास मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा ने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 16 अगस्त से जल जमाव स्थल के समक्ष धरना पर बैठेगें। नगर आयुक्त को दिए ज्ञापन में लिखा है कि पचगढ़ी बाजार के मुख्य सड़क सब्जी पट्टी में तथा राजस्थानी धर्मशाला के पास काफी जल जमाव हो रहा है। सब्जी विक्रेताओं एवं आम जनता को आवागमन में आसुविधा एवं कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में धनबाद जिला भाजपा के उपाध्यक्ष महेश पासवान, कतरास भाजपा मंडल के महामंत्री राजेश स्वर्णकर, कतरास मंडल भाजपा मंत्री कुंद...