धनबाद, जुलाई 29 -- कतरास। कतरास के प्रसिद्ध मां लिलौरी मंदिर स्थित कतरी नदी तट पर सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने जल उठाया। श्रद्धालु मां लिलौरी मंदिर परिसर में स्थापित शिव मंदिर में जल चढ़ाया। इसके अलावा कई श्रद्धालु आसपास के शिवालयों में भी जल चढ़ाए। सोमवार को लगातार हो रही बारिश के बावजूद कतरास क्षेत्र के राणी सती दादी मंदिर, कतरास कोलडंप शिव मंदिर, संकट मोचन मंदिर, श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भगवान शंकर के शिवलिंग पर दूध व जल चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...