धनबाद, दिसम्बर 27 -- कतरास। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में वीर बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को डॉक्टर पाड़ा, कतरास में प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रभक्ति गीतों एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मौके पर जिला बौद्धिक प्रमुख मुरारी प्रसाद ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों के बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अल्पायु में भी उन्होंने धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा हेतु अद्वितीय त्याग किया। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में राष्ट्रभक्ति, संस्कार, साहस एवं आत्मबल का विकास करना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काजल सेनगुप्ता सहित शताब्दी राय, सुनीता सेन, मानसी सेन, अंशी नियोगी, मौसमी सेनगुप्ता, अरुण सेन, राम अवतार विश्वकर्मा, गुलदेव केवट समेत स...