धनबाद, अप्रैल 19 -- कतरास, प्रतिनिधि। राजगंज-महुदा फोरलेन सड़क मार्ग पर स्थित कतरास लिलौरी मंदिर से लेकर आकाशकिनारी कांटा तक शुक्रवार को लगभग दो घंटे तक जाम लगा रहा। शाम लगभग 6.30 बजे से रात लगभग 8.30 बजे तक फोरलेन सड़क पर जाम लगे रहने से वाहन चालक समेत राहगीर काफी परेशान रहे। बता दें कि निचितपुर फाटक के बंद रहने व लिलौरी मंदिर में लग्न को लेकर अचानक वाहनों का लोड बढ़ गया। जिसकी वजह से यह जाम लगा था। राहुल चौक पर तीनों छोरों के वाहनों का जाम लग जाने से वाहन चालकों के पसीने छूट गए। राहुल चौक पर वाहन रेंगते नजर आये। इस जाम में एक जज का वाहन भी फंस गया था। उनके सुरक्षा गार्डों ने एक हद तक जाम से छुटकारा तो दिलाया, लेकिन जल्दीबाजी में जाने की होड़ व रोंग साइड वाहन चलाने के कारण जाम लगा रहा। करीब दो किमी तक लंबी लाइन वाहनों की लग गयी थी। सूचना प...