धनबाद, मार्च 28 -- कतरास, प्रतिनिधि। राजगंज-महुदा फोरलेन सड़क मार्ग में गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे आकाशकिनारी कांटा के समीप लाल धौड़ा के पास बिना ड्राइवर के चली अभय बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट के पोल से बस के टकरा जाने के कारण बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि बस मनोज रजवार के आवास को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके परिजन बाल बाल बच गए। सड़क पर खड़े दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों के चालक बाल बाल बच गए। इस दौरान लगभग एक घंटे तक सड़क के एक लेन पर आवागमन को पुलिस के द्वारा रोक दिया गया था। पुलिस ने बस और बाइक को जब्त कर थाना ले गई। अभय बस संख्या यूपी 61 टी 3175 भटमुड़ना मोड़ से सप्ताह में एक दिन गाजीपुर (यूपी) के लिये निकलती है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आकाशकिनारी कांटा के समीप खाली बस खड़ी कर चालक कुछ लेने गया था...