धनबाद, सितम्बर 28 -- कतरास, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा के मद्देनजर शनिवार देर शाम धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बुलेट से फ्लैग मार्च कर कतरास थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर से होते हुए कतरास थाना चौक, छाताबाद, भटमुरना, भगत सिंह चौक व राहुल चौक होते हुए काको मोड़ तक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बताया कि पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शांति समिति की बैठकों में मिले सुझावों को लागू किया जा रहा है। साफ-सफाई व ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शहर के कई स्थानों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं तथा पूजा समितियों को पर्याप्त संख्या में वॉलिंटियर्स रखने का निर्देश दिया गया है। जिले में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां सूचना मिलते ही कार्रवाई होगी। एसएसपी प्रभात कुमार ने...