धनबाद, दिसम्बर 12 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बस्ती में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे एक युवक द्वारा बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। रघुनाथपुर निवासी राजकिशोर चौधरी की बाइक उनके घर के सामने से चोरी कर ली गई। घटना का पूरा वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एक युवक बाइक संख्या जेएच 10 बीजी 7332 में चाभी लगाकर उसे स्टार्ट करता है और मौके से फरार हो जाता है। भुक्तभोगी राजकिशोर चौधरी ने मामले की लिखित शिकायत कतरास थाना में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे कुछ समय के लिए घर के अंदर गए थे, बाहर लौटे तो बाइक गायब मिली। कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। पुलिस मामले क...