धनबाद, जनवरी 12 -- कतरास, प्रतिनिधि। विनयवंत कतरास सत्संग कमेटी के तत्वावधान में रविवार को राजस्थानी धर्मशाला में ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उषा कीर्तन व प्रभातफेरी के साथ हुई। इसके पश्चात समवेत प्रार्थना और धर्मग्रंथों का पाठ किया गया। इस अवसर पर ठाकुर जी की विग्रह को सुसज्जित रथ पर विराजमान कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महिला-पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में हाथों में धार्मिक ध्वज लिए शामिल हुए। गाजा-बाजा व धार्मिक उद्घोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। शोभायात्रा राजस्थानी धर्मशाला से निकलकर सब्जी पट्टी, थाना चौक, पंचगढ़ी बाजार होते हुए कतरी नदी तट स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण पहुंची, जहां धार्मिक उद्घोष के बाद पुनः कार्यक्रम स्थल लौटी। अंत में ठाकुर जी को भोग अर्पित कर भजन-कीर्तन, आरती एवं महाप्र...