धनबाद, अगस्त 16 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास थाना क्षेत्र के पचगढ़ी बाजार मस्जिद पट्टी रोड स्थित सदाबहार जेनरल स्टोर में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गई। जिससे यहां अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। सूचना मिलते ही आस पास के लोग यहां पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए गैलन से पानी डालकर आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। भुक्तभोगी दुकानदार मो. आदिल भी मौके पर पहुंचे और दुकान का शटर खोला, लेकिन तब तक सारा सामान जल कर राख हो चुका था। घटना के संबंध में दुकान मालिक ने बताया कि रात करीब 10 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। इसी बीच देर रात लगभग 2.45 बजे शॉट सर्किट के कारण दुकान में अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने उन्हें दी, वह भागता हुआ दुकान पहुंचा और स्वयं आग को बुझाने लगा। इधरघटना की सूचना पाकर क...