धनबाद, अगस्त 5 -- बाघमारा, प्रतिनिधि सिनीडीह पंच मंदिर के समीप सोमवार को यज्ञ के लिए चंदा लेने के क्रम में कुछ युवकों ने निरसा बीडीओ इंद्रलाल ओहदार से मारपीट कर दी। बाद में यज्ञ समिति के लोगों ने मौके पर पहुंच कर घटना के प्रति खेद प्रकट करते हुए मामले को शांत कराया। इधर सूचना पर मधुबन थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर घायल बीडीओ का हाल चाल लिया और यज्ञ समिति को हिदायत दी कि सड़क पर जबरदस्ती चंदा उगाही करना बंद करें। मारपीट में निरसा बीडीओ को नाक पर चोट आई है। बाद में बीडीओ मधुबन थाना पहुंचे और दोषी युवकों पर पुलिस से कारवाई करने की बात कही। इधर बात बिगड़ती देख दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोगों के साथ यज्ञ समिति के लोगों ने मधुबन थाना पहुंच कर बीडीओ से दोषी युवकों पर कारवाई नहीं करने का आग्रह किया। दोषी युवक को थाना बुलाकर...