धनबाद, अक्टूबर 10 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास में लिलौरी स्थान के समीप इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) निर्माण की मांग अब जनआंदोलन का रूप लेने लगी है। भाजपा, कांग्रेस, झामुमो सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और क्षेत्र के गणमान्य लोग इस मुद्दे पर एकजुट होकर सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को कतरास नगर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष रंजीत पांडेय की अध्यक्षता में पंजाबी मोहल्ला स्थित आवासीय कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से झारखंड सरकार से आग्रह किया गया कि कतरास में जल्द इंटर स्टेट बस टर्मिनल का निर्माण कराया जाए। कतरास में बस टर्मिनल बनने से धनबाद समेत बोकारो, गिरिडीह व अन्य जिलों के लोगों को भी आवागमन का सीधा फायदा मिलेगा। बैठक में बिनोद शर्मा, जियाउल हक, रोहित वाही, सौकत खान, शिवेश सिन्हा, कुंदन भुइयां, कार...