धनबाद, सितम्बर 12 -- धनबाद, गंगेश गुंजन शहर के भीड़ वाले इलाके बरटांड़ बस स्टैंड से बस डिपो हटाकर कतरास के लिलोरी मंदिर के समीप शिफ्ट करने की योजना नौ वर्षों बाद धरातल पर उतरती हुई नजर आ रही है। डीसी आदित्य रंजन ने धनबाद नगर निगम को कतरास में इंटरस्टेट बस टर्मिनल बनाने के लिए 12 एकड़ जमीन नि:शुल्क ट्रांसफर कर दी है। जमीन मिलते ही धनबाद नगर निगम ने आईएसबीटी की डीपीआर को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) बनाने के लिए नगर निगम को जमीन नहीं मिल रही थी। पहले बरवाअड्डा के पंडुकी में निगम को जमीन मिली थी लेकिन उस जमीन पर अवैध कब्जा की वजह से यह योजना अटक गई थी। जमीन के अभाव में लटकी सरकारी योजनाओं पर डीसी लगातार बैठक कर इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लिलोरी मंदिर के समीप कतरास मौजा में 55 एकड़ गैर आबाद खाते की जमीन में से 1...