धनबाद, दिसम्बर 13 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास पुलिस ने शुक्रवार भटमुरना क्षेत्र में चलाए गए छापामारी अभियान में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मौके से कोयला लदी पांच मोटरसाइकिलों को जब्त किया, जबकि पुलिस की कार्रवाई देखते ही तस्कर झाड़ी का फायदा उठाकर फरार हो गया। जब्त बाइकों में काला रंग की हंक बाइक जेएच 10 एई/8204, बजाज डिस्कवर जेएच 10 एन/7814, बाइक जेएच 10 जे/4796, बाइक जेएच 10 एभी/6294 तथा एक बिना नम्बर की काला रंग की हीरो होंडा शामिल है। सभी बाइकों में मिलाकर दो टन से अधिक कोयला लदा हुआ था, जिसे राजगंज की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने बाइकों को कब्जे में लेकर मालिक व चालकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।...