धनबाद, जुलाई 17 -- कतरास। कतरास-भटमुरना सड़क पर जीटीएस (डेको) आउटसोर्सिंग कंपनी के साइड के ओबी डंप स्थल के पास बुधवार की रात 8 बजे अचानक गोफ बन गया। इससे सड़क के किनारे बीसीसीएल के क्वार्टरों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ही सीआईएसएफ के जवान यहां पहुंचे और पेलोडर से गोफ स्थल की भराई शुरू कर दी। बता दें कि मेन रोड से मात्र पांच फीट की दूरी पर गोफ बन जाने से कतरास-भटमुरना सड़क पर भी खतरा मंडराने लगा है। गोफ की लंबाई व चौड़ाई लगभग 10 फीट से अधिक होगी। जहां गोफ बना है, उसके ठीक सामने बीसीसीएल के दर्जनों क्वार्टर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...