धनबाद, जून 17 -- कतरास। कतरास चौधरी नर्सिंगहोम के पास से चोरी गयी बाइक को कतरास थाना की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पश्चिम बंगाल के पुरूलिया से बरामद कर लिया। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एक आरोपी विजय कर्मकार तेतुलमारी के जीरोसीम का है, जबकि दूसरा आरोपी तुफान मुर्हा पश्चिम बंगाल के पुरूलिया का है। जिसके पास से बाइक बरामद हुआ है। बता दें कि उपरोक्त उदभेदन पुलिस की तीसरी आंख ने की है। जिस समय बाइक की चोरी की जा रही थी, उस समय बाइक चोर का चेहरा सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया था, पुलिस ने बाइक चोरी करने वाला युवक को तेतुलमारी जीरोसीम से गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर पश्चिम बंगाल के पुरूलिया से दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया और वहां से बाइक भी बरामद कर ली। बाइक को चोरी करने के बाद विजय कर्मकार ने पश्चिम बंगाल के पु...