धनबाद, जून 16 -- कतरास, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के कतरास कोलडंप स्थित दुर्गा कॉलोनी में स्थित एक क्वार्टर में रह रहे तीन युवतियों व एक युवक को संदेह के आधार पर कतरास थाना की पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया है। उक्त कार्रवाई पुलिस ने दुर्गा कॉलोनी के रहने वाले स्थानीय लोगों की शिकायत पर की है। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से भाड़ा में दुर्गा कॉलोनी के एक क्वार्टर में उक्त युवती रह रही थी। जिसके साथ एक युवक भी मौजूद था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़ाए युवतियों में दो पटना की रहने वाली है जबकि एक युवती धनबाद की है। मामला संदेहास्पद है, पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है। इधर कॉलोनी की एक महिला ने बतायी कि किसी जीतू नामक व्यक्ति के द्वारा उक्त क्वार्टर को भाड़ा पर दिया गया है। जिसके बाद से उक्त क्वार्टर में संदेहास्पद युवती रह रही ह...