धनबाद, अप्रैल 15 -- कतरास। एनएचएआई के राजगंज-महुदा फोरलेन सड़क मार्ग पर स्थित कतरास के गोशाला पुल के अंदर बारिश का पानी भर जाने से सड़क तालाब का रूप ले लिया है। फोरलेन सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि रविवार को हुई बारिश के बाद से यहां जल जमाव हुआ है। जिसके बाद से यहां से गुजरने वाले कई बाइक सवार पानी में गिरकर चोटिल हो गए, वहीं कई बाइक व कार में पानी घुस जाने से खराब हो गए। जल जमाव के कारण फोरलेन के एक लेन पर कार व छोटे वाहन गुजर रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालांकि जल जमाव को कम करने के लिए सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सोमवार को मोटर लगाकर सड़क पर जमा पानी को टैंकर में भरा जा रहा है। लोगों का कहना है कि अभी एक दो दिनों की बारिश में सड़क का यह हाल है तो बारिश के मौसम में क्...