धनबाद, अक्टूबर 24 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास क्षेत्र में छठ पूजा को लेकर सफाई अभियान तेज हो चुका है। गुरुवार को विधायक शत्रुघ्न ने कतरास क्षेत्रीय प्रबंधन से जेसीबी मशीन मंगाकर समतलीकरण कार्य कराने का निर्देश दिया। इसके बाद घाटों पर मिट्टी भराई और समतलीकरण का काम तेजी से चल रहा है। बता दें कि शहर के प्रमुख सूर्य मंदिर स्थित कतरी नदी तट सबसे बड़ा छठ घाट है, जहां हर साल लगभग 25 हजार से अधिक व्रती व श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए जुटते हैं। इसको लेकर नगर निगम के सफाई कर्मियों ने एक माह पहले से घाट की मरम्मत, सफाई और समतलीकरण का कार्य शुरू कर दिया था। नदी का पानी सुखाकर गाद और कचरे को पूरी तरह हटाया गया है। अब एडब्ल्यूएमसी परियोजना के तहत पाइप से स्वच्छ पानी भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इधर छाताबाद छठ तालाब व कैलूडीह स्थित पांडेय तालाब क...