धनबाद, सितम्बर 11 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। कतरास क्षेत्र के अंगारपथरा कांटा पहाड़ी पेंच के अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग परियोजना में 5 सितंबर को हुई दुर्घटना को लेकर बुधवार की संध्या सिजुआ स्थित कतरास क्लब में सेफ्टी बोर्ड के मेंबरों की बैठक हुई। जिसमें जीएम, सुरक्षा विभाग के अधिकारी व यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में घटना के बाद उत्पन्न स्थिति व अन्य बिंदुओं पर सभी ने अपने अपने विचारो को रखा। बैठक में निर्णय हुआ कि इस दुख की घड़ी में बीसीसीएल के अधिकारी, कर्मचारी, कर्मी व यूनियन प्रतिनिधियों को एकजुटता का परिचय देना है। घटना का हर स्तर पर जांच हो रही है। घटना किस कारण से हुई है, इसकी जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। डीजीएमएस के आदेश पर बंद किये गए उत्खनन परियोजना को पुनः चालू करवाने की दिशा में पहल करनी है। भविष...