धनबाद, सितम्बर 20 -- कतरास, प्रतिनिधि। शुक्रवार को लगभग 9 घंटे तक तक कतरास कोयलांचल में बिजली आपूर्ति ठप रही। दोपहर लगभग 12:40 बजे से बिजली आपूर्ति ठप हुई, जो रात 10 के बाद लौटी। अचानक हुए इस ब्लैक आउट से क्षेत्र की लाखों की आबादी परेशान रही। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर हुई बारिश के बाद डीवीसी पुटकी द्वारा शटडाउन किया गया था। इसके बाद पूरा सर्किट ब्रेकडाउन हो गया, जिसकी वजह से झारखंड विद्युत विभाग के मालकेरा सब स्टेशन, सेन्द्रा बांसजोड़ा और तिलाटांड़ विद्युत सब स्टेशन से सप्लाई बंद हो गई थी। इस बिजली संकट का सीधा असर कतरास पचगढ़ी बाजार, कतरास बाजार, छाताबाद, श्यामडीह, बेहराकुदर समेत आसपास के इलाकों पर पड़ा है। अंधेरे के कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बीसीसीएल की लाइन भी ठप हो गयी थी। इस संबंध में विद्युत आप...