धनबाद, अगस्त 19 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास व आसपास के क्षेत्रों में मां मनसा की पूजा सोमवार को संपन्न हो गयी। कतरास क्षेत्र के झींझीपहाड़ी, फुलवार, श्यामडीह, रघुनाथपुर, कांको, मालकेरा आदि क्षेत्रों में विधि पूर्वक नाग देवता की पूजा अर्चना की गयी एवं पाठा की बलि दी गयी। सिजुआ: सिजुआ सहित आसपास के बस्ती में सर्पो की देवी मां मनसा की पूजा अर्चना श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा के साथ मनाया। क्षेत्र के गंडुवा, चंदौर, रेगुनी, बौआकला, तेतुलियाटांड़, तिलाटांड़, टाटा भेलाटांड़, टाटा सिजुआ आदि बस्ती में श्रद्धालुओं ने मनसा पूजा मनाया। बता दें कि बीते 20 वर्ष पूर्व पांडेडीह हरित उद्यान के समीप दो सर्प मृत अवस्था में लिपटा हुआ मिला था। उस वक्त भी मां मनसा का पर्व चल रही थी। इसके बाद श्रद्धालुओं ने उक्त स्थल पर मंदिर का निर्माण कराया। आज दूर दराज से श्रद...