धनबाद, अगस्त 13 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी स्थित तिलाटांड़ बस्ती के समीप क्षतिग्रस्त किये गये झामाडा का पाइप लाइन की मरम्मति मंगलवार को भी पूरी नहीं हो सकी है। जिसके कारण कतरास कोयलांचल के लाखों लोगों के बीच पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। विभाग के अधिकारी व कर्मी मंगलवार को पहुंचे। लेकिन मरम्मत को लेकर पाइप की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण निरीक्षण कर वापस चले गए। कर्मियों ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने पाइप को सब्बल से प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से इलाके में दूसरे दिन भी जलापूर्ति ठप रही। लोगों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त 24 व 14 इंच की पाइप लाइन से तेतुलमारी, पांडेडीह, नयामोड़ सिजुआ, भद्रीचक, कतरास, छाताबाद, श्यामबाजार, गजलीटांड, अंगारपथरा आदि जगहों पर पेयजलापू...