धनबाद, अप्रैल 30 -- कतरास। कतरास कॉलेज कतरासगढ़ में बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा को जन जन तक पहुंचाने व युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने एक राष्ट्र एक चुनाव से देश को होने वाले फायदे को गिनाते हुए कहा कि वर्तमान में लोकसभा चुनावों के बीच, पांच सालों में कहीं न कहीं विधानसभा चुनाव होते रहते हैं, जिसके कारण बार-बार आचार संहिता लागू होती है। भारत में नगर निगम, नगर निकाय और ग्राम पंचायतों के चुनाव भी हर वर्ष कहीं न कहीं होते ही रहते हैं और बीच-बीच में उपचुनाव भी होते हैं, जो विकास कार्यों को बाधित करते हैं। इसलिए एक राष्ट्र एक चुनाव भारत के हित में हैं और भारत को विकसित राष्ट्र की दिशा में आगे बढ़ाने में सहायक कदम ...