धनबाद, फरवरी 23 -- कतरास। कतरास नागरिक समिति की एक बैठक रविवार को रानी सती दादी मंदिर प्रांगण में हुई। मौके पर मुख्य रूप से सांसद ढुलू महतो कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह उपस्थित थे। बैठक में कतरास शहर में व्याप्त समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा गया। वक्ताओं ने कतरास थाना चौक पर टोटो वाहनों के कारण लगने वाली जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने, कतरास-राजगंज मुख्य मार्ग पर बारिश के दिनों में जल जमाव के निराकरण, सब्जी मंडी को गुहीबांध के पास स्थानांतरण करने, पानी की समस्या को दूर करने, रानीबाजार के जोगता उपस्वास्थ्य केंद्र के बदहाल स्थिति को ठीक कराने जैसी समस्या को रखा गया। सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि जनता के लिए वे 24 घंटे तैयार है, आपकी एक एक समस्या का समाधान होगा। इस दौरान श्री महतो ने कतरास के धरोहर को बचाने के लिए कतरास नागरिक समिति को ...