धनबाद, अक्टूबर 4 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन को विजयदशमी के दिन गुरुवार को बारिश के बावजूद जनसैलाब उमड़ा। कतरास के जीएनएम मैदान में शुक्रवार को भी सबसे अधिक भीड़ उमड़ी है। वहीं रानीबाजार मैदान, रेलवे इंस्टीच्यूट मैदान, केशलपुर मैदान में भी श्रद्धालुओं की भीड़ मां के दर्शन को जुट रहे हैं। बंगाल पाड़ा, राजबाड़ी, कांको, जमुआटांड़ में मूर्ति का विसर्जन कर दिया गया है। वहीं कतरास क्षेत्र में धार्मिक उत्साह के बीच कई घटनाएं भी घटी। मेले में महिलाओं के बैग ब्लेड से काटकर मोबाइल व नकदी की चोरी की घटना हुई। फुलारीटांड़ की आरती कुमारी के पर्स से मोबाइल थाना चौक के पास चोरी हो गया। अब तक आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। दूसरी ओर दोस्तों के साथ मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी बस्ती निवासी युवक रितेश कुमार...