धनबाद, नवम्बर 4 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के छपुलवा स्थित कतरी नदी में सोमवार की दोपहर करीब 2:30 बजे स्नान करने गए दुर्गा कॉलोनी कोलडंप निवासी महेंद्र प्रताप सिन्हा के एकलौता पुत्र नीतिश लाला (17) की डूबकर लापता होने की खबर से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। नीतिश के साथ गए उसके दोस्त सुमित यादव (पुत्र संजय यादव, निवासी कतरास कॉलेज के सामने खटाल) ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन व आसपास के लोग नदी किनारे पहुंचकर खोजबीन में जुट गए, लेकिन देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शी सुमित से पूछताछ की। सुमित ने बताया कि दोनों स्नान क...