धनबाद, दिसम्बर 9 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास शहर से सटे कई इलाकों में पिछले आठ दिनों से झामाडा की पानी आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। करीब तीन हजार से अधिक की आबादी पानी के गंभीर संकट से जूझ रही है। मजबूरन लोग इधर-उधर से पानी का जुगाड़ कर किसी तरह दिन गुजार रहे हैं। छाताबाद पुल से लेकर छाताबाद 5 नंबर, 10 नंबर, 16 नंबर कालोनी, लकड़का बस्ती, चैतुडीह सहित आसपास के मोहल्लों में पानी का प्रेशर न रहने के कारण नल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। स्थिति इतनी खराब है कि छाताबाद 5 नंबर के लोग रेलवे लाइन पार कर कतरास रेलवे कॉलोनी से पानी भरकर सिर या साइकिल पर ढोकर ला रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि छाताबाद पुल के पास कई दुकानदारों ने अवैध तरीके से पाइपलाइन में कनेक्शन ले रखा है। इस वजह से चैतुडीह कोलियरी कार्यालय के सामने स्थित मुख्य पानी टंकी तक पर्या...