धनबाद, जुलाई 15 -- कतरास। एमएस मार्शल आर्ट ताइक्वांडो क्लब कतरास के कुल 12 बच्चों ने इंडोर स्टेडियम हावड़ा वेस्ट बंगाल में तीन दिवसीय 5 वीं इंडिया प्रोग्रेसिव कप नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेकर आठ पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। संचालक अमित साव ने बताया कि 11 से 13 जुलाई तक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। पदक प्राप्त करने वाले प्रद्युत सिंह को फ्रेशर क्योरुगी अंडर 45 किलो में कांस्य पदक, जैश्वी प्रकाश को सब जूनियर गर्ल अंडर 35 किलो में कांस्य पदक, सूरज कुमार को जूनियर अंडर 59 किलो में कांस्य पदक, रौशनी रवानी को जूनियर गर्ल अंडर 42 किलो में कांस्य पदक, युग चौधरी को जूनियर अंडर 45 किलो में कांस्य पदक, स्नेहा सिन्हा को सीनियर गर्ल अंडर 73 किलो में स्वर्ण पदक, अपने एमएस क्लब के सबसे छोटे उस्ताद अतुल आनंद सिंह क...