धनबाद, दिसम्बर 26 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात पाटलीपुत्र एक्सप्रेस से उतरे एक युवक को जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया। युवक पुलिस को प्लेटफार्म पर देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, तभी जवानों ने उसे धर दबोचा। रेल थाना परिसर में लाकर तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने अपना नाम मुबारक खान बताया, जो झालदा, पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है। उसने यह भी बताया कि उसका साथी राजू शेख, जो पुरुलिया का ही निवासी है, मौके से फरार हो गया। बरामद मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर मोबाइल के मालिक विकास भाई पटेल, निवासी बेगूसराय ने बताया कि उनकी मां और बहन पाटलीपुत्र एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी, इसी दौरान मोबाइल की चोरी हो गई थी।

हि...