धनबाद, अप्रैल 17 -- कतरास, प्रतिनिधि नामिमे गंगे के तहत रामपुर में गुजरी कतरी नदी में अवरोधन और डायवर्जन का काम गुरुवार को शुरू करने आयी कंपनी के लोगों ग्रामीणों ने रोक दिया। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती, बाघमारा सीओ, कतरास थानेदार की मौजदूगी में जमीन को रैयती बताने वाले ग्रामीणों से हुई वार्ता। दो दिन का समय दिया गया। फिलहाल विवादित जमीन को छोड़कर आगे सरकारी जमीन पर कार्य शुरू हुआ। हुडको द्वारा मध्य प्रदेश की कंपनी विश्वराज ने काम लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...