बिहारशरीफ, अप्रैल 10 -- कतरडीह की गायब छात्रा शेखपुरा में बरामद शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर से एक नाबालिग बालिका को पुलिस ने बरामद किया है। बरामद की गई छात्रा नालंदा जिले के कतरीसराय के कतरडीह गांव की 15 वर्षीय नीतु कुमारी है। पुलिस ने छात्रा को कतरीसराय थाने की पुलिस को सौंप दिया है। कतरीसराय थाना में बालिका के गायब का मामला दर्ज कराया गया था। बताया जाता है कि बालिका को माता-पिता ने पढ़ाई को लेकर डांट-फटकार लगायी थी। इसी से नाराज होकर बालिका भागकर शेखपुरा रेलवे स्टेशन आ गई थी। स्टेशन पर घंटो भटकते देख किसी ने पुलिस को खबर दी तो पुलिस ने उसे बरामद कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...