बक्सर, अगस्त 16 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर। औद्योगिक थाना क्षेत्र के कतकौली मैदान के पास शनिवार को एक अज्ञात युवक घायल अवस्था में देखा गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को लेकर सदर अस्पताल पहुंच गई, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। इस बीच करीब पच्चीस वर्षीय युवक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने बताया कि युवक ने काले रंग की शर्ट और पैंट पहन रखी है। उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...