लखनऊ, जनवरी 28 -- झूलेलाल पार्क में दोस्त के साथ कतकी मेला देखने आए युवक का कंधा बगल में चल रहे युवक से टकरा गया। जिसे लेकर विवाद हुआ। कहासुनी के दौरान दबंगों ने युवक पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया। सिर और बांह में चोट लगने से युवक दर्द से बिलख पड़ा। युवक को बचाने के लिए दोस्त ने शोर मचाया। इस बीच हमलावर भाग निकले। मेला देखने आए युवकों के दो गुटों के बीच झगड़ा होने से भगदड़ मची। मेले में हुए झगड़े की सूचना पर युवक का बड़ा भाई मौके पर पहुंचा। घायल को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। बाजारखाला ठठेर वाली गली निवासी अमान अलीम के मुताबिक सोमवार को छोटा भाई अयान अलीम दोस्त फाजिल के साथ कतकी मेले में जाने की बात कह कर घर से निकला था। रात करीब 10.30 बजे अमान को फाजिल ने फोन कर झगड़ा होने की बात कही। अमान मेले में पहुंचे। जहां भाई अयान और ...