लखनऊ, फरवरी 6 -- लखनऊ। कतकी मेला की अवधि एक फरवरी को खत्म होने के बाद भी मेला स्थल पर दुकानें लगाए दुकानदारों को हटाने गए जोन तीन के जोनल अधिकारी को दुकानदारों ने घेर लिया। उनकी कार्रवाई का विरोध करने लगे। इस दौरान दुकानदार हंगामा भी करने लगे। पुलिस के पहुंचने के बाद शांत हो गए। अपना सामान समेटने लगे। जोनल अधिकारी अमरजीत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि तय अवधि खत्म होने के बाद भी कतकी मेला स्थल पर कई दुकानदारों ने दुकान लगा रखा है। उन्हें दुकान हटाने के लिए पहले भी दो बार कहा जा चुका था। इस पर वह गुरुवार की शाम को दुकानें बंद करवाने के लिए पहुंचे तो दुकानदारों ने उन्हें घेर लिया। कहने लगे है कि नौ फरवरी तक दुकानें लगाने के लिए उन्होंने ठेकेदार को भुगतान किया है। मौके पर ठेकेदार सनी को बुलाया गया पर प्रयागराज में होने के कारण वह नहीं आ सक...