कोटद्वार, सितम्बर 19 -- विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूड़ी ने गुरुवार देर शाम को कण्वाश्रम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कण्वाश्रम स्थित पुरात्विक महत्व की काष्ठ कला का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे केंद्र व राज्य सरकार की मदद से कण्वाश्रम को पर्यटन के मानचित्र में विश्व पटल पर लाने के लिए हर सम्भव कोशिश करेंगी। साथ ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अगले माह तक कण्वाश्रम में चक्रवर्ती राजा भरत की मूर्ति लगाई जाएगी। कण्वाश्रम विश्व भर के लोगों के लिए ध्यान, योग व अध्यात्म का केंद्र बनेगा। यहां वैदिक कालीन सभ्यता के हिसाब से आश्रम पद्धति का सप्त ऋषि मंडप बनाने की योजना बनाई जा रही है, ताकि कण्व आश्रम का वृहद आभामंडल बने। मौके पर उन्होंने गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा कण्वाश्रम के लिए किये जा रहे प्रयासों...