कोटद्वार, अक्टूबर 14 -- राज्य आंदोलनकारी नंदलाल धनगर ने प्रदेश सरकार से कोटद्वार स्थित कण्वाश्रम को प्रदेश का पांचवां तीर्थ धाम घोषित करने की मांग की है। कहा कि इससे कण्वाश्रम में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ सकती है। इस संबध में मंगलवार को मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि अभी तक भी कोटद्वार स्थित कण्वाश्रम धाम को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित नहीं किया जा सका है। यहां के विकास के लिए की गई घोषणाएं अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई हैं, यही कारण है कि पर्यटक इस ओर आकर्षित नहीं हो पाए हैं। कहा कि कण्वाश्रम को प्रदेश का पांचवां तीर्थ धाम घोषित करते हुए वहां पर विकास कार्य करवाए जाने चाहिए, इससे क्षेत्र में पर्यटकों की आमद बढ़ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...