कोटद्वार, अप्रैल 29 -- डू समथिंग सोसाइटी के संरक्षक प्रकाश कोठारी ने राज्य सरकार से कोटद्वार स्थित कण्वाश्रम के विकास के लिए बनाई गई योजनाओं को धरातल पर उतारने की मांग की है। कहा कि कण्वाश्रम का विकास कर इस ऐतिहासिक स्थान को विश्व मानचित्र पर स्थान दिलाया जाना चाहिए। इस संबध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा है कि प्राचीन समय में महर्षि कण्व के इस गुरूकुल में दस हजार से अधिक छात्र ज्ञानार्जन करते थे, लेकिन मुगल काल में कण्वाश्रम को तहस नहा कर दिया गया, तब से यह स्थान मात्र खंडहर बनकर रह गया है। कहा कि सन 1956 में तत्कालीन यूपी मुख्यमंत्री स्व. डा. संपूर्णानंद और लैंसडौन विधान सभा के तत्कालीन विधायक पूर्व मंत्री उप्र. सरकार स्व. जगमोहन सिंह नेगी द्वारा कण्वाश्रम को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित करने के क...