ललितपुर, अक्टूबर 9 -- ललितपुर। तालबेहट तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कडेसराकलां में एक सेना का ड्रोन पेड़ पर फंस गया। इसकी जानकारी मिलते ही तालबेहट पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच सेना के जवानों ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया और बबीना लौट गए। कोतवाली तालबेहट अंतर्गत कडेसराकलां ग्राम पंचायत में बुधवार शाम एक ड्रोन उड़ता हुआ आया और एक पेड़ में जा फंसा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तालबेहट पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची तालबेहट पुलिस में ड्रोन को नीचे उतरवाया। इसी बीच ड्रोन को खोजते हुए बबीना छावनी से सैनिकों की एक टुकड़ी मौके पर पहुंची और ड्रोन को अपने कब्जे में लेकर वापस बबीना लौट गई। इस संबंध में कोतवाली तालबेहट प्रभारी मनोज मिश्र ने बताया की सीना ड्रोन के साथ रूटीन अभ्यास कर रही थी और ड्रोन पेड़ पर फंस गया। जिसको सीना के जवान अपने...