शामली, फरवरी 25 -- गुरू नानक कन्या इण्टर कालेज जलालाबाद मे कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यू पी बोर्ड की परीक्षा प्रारम्भ हुई। केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा डयूटी करने वाले सभी शिक्षको व कर्मचारियो के मोबाईल फोन उपयोग नही करने के दिये निर्देश। कस्बे के रेलवे रोड स्थित गुरू नानक कन्या इण्टर कालेज मे प्रथम पाली मे गुरू नानक कन्या इण्टर कालेज के अलावा राजकीय इण्टर कालेज,उमरपुर की कुल 191 छात्राओ मे से 179 छात्राओ ने परीक्षा दी 12 छात्राओ ने परीक्षा मे भाग नही लिया । वही दूसरी पाली मे कक्षा 12 की कुल 214 मे से 211 छात्राओ ने परीक्षा दी जबकि 3 छात्राये अनुपस्थित रही।परीक्षा केन्द्र प्रभारी विद्यालय की प्रधानाचार्य रस्मि ने बताया कि विद्यालय मे छात्राओ को परीक्षा मे कोई परेशानी का सामना नही करना पडे इसके लिए हर संभव व्यवस्था कराई गई है सभी परीक्षा कक्...