बलिया, फरवरी 13 -- बलिया। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच होगा। शासन की ओर से परीक्षा की शुचिता और नकल विहीन परीक्षा कराने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस क्रम में गुरुवार से जिले में प्रश्नपत्रों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर के जीआईसी के कोठार में इसे पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र कई सेटों में आता है, जिसे परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग भेजना होता है। लिहाजा इसकी गोपनीयता और सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त किया गया है। आज एक ट्रक पर प्रश्नपत्र आए हैं, जिसे अधिकारियों की निगरानी में रखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...