फिरोजाबाद, सितम्बर 7 -- उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा रविवार को भी जिले के 25 केंद्रों पर प्रारंम्भिक पात्रता परीक्षा (पीईटी)-2025 कराई गई। दो पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम रहे। आंतारिक सचल दस्ते निगरानी करते रहे तो जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। पहली पाली में 3736 और दूसरी पाली में 3544 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि 16 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। बाहर से परीक्षा देने के लिए आए अधिकांश परीक्षार्थी शनिवार रात ही पहुंच गए। रात में कोई धर्मशालाओं तो कोई होटलों में ठहरा। सुबह दस बजे से पहली पाली की परीक्षा शुरू हुई। इससे पहले ही छात्र सात बजे से केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए। गेट पर तैनात आंतरिक सचल दस्तों और पुरुष एवं महिला सिपाहियों ने बारी-बारी से ...