धनबाद, मई 10 -- धनबाद। यूपी के सजल केसरवानी ने कड़े संघर्ष में कर्नाटक के चंदन शिवराज को पराजित कर बीसीसीएल पुरुष राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट का का एकल खिताब जीत लिया है। शुक्रवार को धनबाद क्लब में ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में झारखंड टेनिस संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सजल ने चंदन शिवराज को 6-3, 6-4 से हराया। डबल का खिताब फरदीन एवं आदित्य सतपथि की जोड़ी ने देवाशीष साहू एवं अंशुमन सिंह को हरा कर जीता। झारखंड टेनिस संघ के अध्यक्ष केके सिंह ने प्रायोजक बीसीसीएल को उसके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...