पीलीभीत, सितम्बर 27 -- लायंस बाल विद्या मंदिर में डॉ.जीडी अग्रवाल स्मृति इंटरस्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ कर दिया गया। बच्चों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। डॉ.जीडी अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में बेनहर पब्लिक स्कूल, फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल, स्पर्श वर्ल्ड स्कूल, लिटिल एंजिल्स स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, लकी चिल्ड्रेन स्कूल, सेंट एलॉयसियस कालेज, इनिशियम ग्लोबल स्कूल, ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल, लॉर्ड कृष्णा स्कूल, स्प्रिंगडेल कालेज आदि ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन आता है। अनुशासन से जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। खेलों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए, जिससे देश, राज्य व जनपद का नाम रोशन हो सके। प्...