लखनऊ, दिसम्बर 2 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता छावनी स्थित नंबर एक टेक्निकल ट्रेनिंग विंग में कड़ा प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अग्निवीर प्रशिक्षु मंगलवार को विधिवत सेना में शामिल हो गए। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने साक्षी परेड में हिस्सा लिया। साथ ही देश की रक्षा करने की शपथ भी ली। एएमसी सेंटर और कालेज, लखनऊ में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर क्लर्क, स्टोरकीपर टेक्निकल, ड्राइवर मोटर व्हीकल और एंबुलेंस असिस्टेंट के पदों पर युवाओं का चयन हुआ था। चयन के उपरांत छावनी में उनको प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद मंगलवार को आयोजित परेड की समीक्षा नंबर एक टेक्निकल ट्रेनिंग विंग के कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम सिंह ग्रेवाल ने किया। ब्रिगेडियर ग्रेवाल ने कहा कि प्रशिक्षण पूरा करने वाले अग्निवीरों का अनुशासन, समर्पण और उनका कौशल आर्मी मेडिकल कोर...