प्रयागराज, नवम्बर 5 -- प्रयागराज, संवाददाता। गांव के लोगों के साथ कड़े धाम दर्शन करने जा रही करछना निवासी एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा पूरामुफ्ती थानाक्षेत्र में हुआ। मौत के बाद महिला के साथी उसके शव को लेकर गांव चले गए थे, बाद में शव लेकर थाने आए। करछना के बनपुरवा गांव के लगभग एक दर्जन महिला-पुरुष सोमवार को पिकअप गाड़ी में सवार होकर शीतला माता के दर्शन के लिए कड़े धाम जा रहे थे। इन्हीं लोगों में 40 वर्षीय देवकली पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र भी शामिल थीं। उल्टी करने के दौरान संतुलन बिगड़ने पर केंद्रीय विद्यालय के पास वह गाड़ी से नीचे गिर गईं। सड़क पर गिरने से देवकली को गंभीर चोट आई। साथ के लोग उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। मौत के बाद उनके शव को लेकर गांव के लोग घर लौट गए। बाद में करछना पुलिस के कहने ...