नई दिल्ली | रणविजय सिंह, नवम्बर 18 -- दिल्ली में पलूशन ने हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। ये हम नहीं बल्कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स के डॉक्टरों का कहना है। दिल्ली में पिछले कई दिनों से प्रदूषण के संदर्भ में एम्स के पल्मोनरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. अनंत मोहन ने कहा कि राजधानी में हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात हैं। स्वस्थ लोग भी बीमार हो रहे हैं, इसलिए प्रदूषण कम करने के लिए कारगर कदम उठाने पड़ेंगे। डॉ. अनंत मोहन ने कहा कि जब तक सभी हेल्थ इमरजेंसी नहीं मानेंगे तब तक यह यह समस्या दूर नहीं होगी। लोग बीमार होते रहेंगे। एम्स के डाक्टरों ने कहा कि पिछले दो-तीन सप्ताह से सांस के मरीज 30-40 प्रतिशत बढ़ गए हैं। प्रदूषण शरीर के हर हिस्से को प्रभावित करता है। सांस की बीमारियों के अलावा ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक, स्ट्रोक व म...