सिद्धार्थ, फरवरी 25 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में सोमवार को जिले के 119 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व तीसरी आंख की निगहबानी में हुई। पहले दिन हाईस्कूल व इंटर में हिंदी की परीक्षा हुई। परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गए थे। परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया। पहले दिन प्रथम पाली में पंजीकृत 35732 के सापेक्ष 33264 ने परीक्षा दी जबकि 2448 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। द्वितीय पाली में पंजीकृत 28245 परीक्षार्थियों में से 26688 ने परीक्षा दी जबकि 1557 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा को देखते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा आंतरिक उड़ाका दल भी सक्रिय रहा। सोशल मीडिया पर भी टीम की नजर रही। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन डीएम डॉ. र...