बदायूं, अगस्त 7 -- बदायूं, संवाददाता। । घंटा घर चाकूबाजी कांड में घायल युवक बहार हुसैन को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मंगलवार रात बरेली से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को बदायूं लाया गया था, जिसके बाद बुधवार को मदरसा आलिया कादरिया में नमाज-ए-जनाजा के बाद दरगाह कादरिया स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर अंतिम संस्कार किया गया। खंडसारी और छह सड़का क्षेत्र में जनाजे के दौरान पुलिस बल पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहा। अंतिम दर्शन और दफन में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही। सदर कोतवाली के खंडसारी मोहल्ला के रहने वाले बहार हुसैन पर एक अगस्त की रात घंटाघर इलाके में चार युवकों ने मामूली कहासुनी के बाद चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल बहार को जिला अस्पताल से रेफर कर बरेली के निजी अस...