अलीगढ़, सितम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पीईटी परीक्षा रविवार को भी अलीगढ़ में 37 केंद्रों पर कराई गई। परीक्षा को लेकर केंद्रों पर बेहद ही सख्ती देखने को मिली। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए केंद्र में प्रवेश से पहले ही अभ्यर्थियों को बेल्ट, पर्स, मोबाइल, कलावा, कड़े, महिला अभ्यर्थियों के कान की बालियां, क्लिप निकलवा दिए। अलीगढ़ में आयोजित पीईटी परीक्षा में रविवार को भी कानपुर, हाथरस, एटा, इटावा, मैनपुरी, मथुरा आदि के अभ्यर्थियों ने ने परीक्षा दी। दो दिनों तक चलने वाली परीक्षा के लिए जिले में कुल 37 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा रविवार को दो पालियों में कराई गई। परीक्षा सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे की पाली में कराई गई। परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों कराई गई। परीक्षार्थियों ने बताया...